-
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) अधिकतर ही एक्टरों का मजाक बनाया करते थे। कभी किसी के कपड़े तो कभी किसी के सिर पर चमेली के तेल की बदबू आने की बात कह देते थे। इतना ही नहीं, राजकुमार डायरेक्टर्स या राइटर को भी अपने हिसाब से शूट और राइटअप लिखने को मजबूर कर देते थे। एक बार एक निर्माता राजकुमार से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने न केवल राजकुमार के साथ अपने कड़वे अनुभवों पर एक किताब लिख दी थी, बल्कि उन पर मुकदमा भी ठोंक दिया था। क्या था ये पूरा मामला आइए अपको बताएं।
-
राजकुमार राइटरर्स के लिखे डॉयलाग्स को फाड़ कर खुद अपने लिए कई बार डॉलाग्स लिखा करते थे। राजकुमार को अपनी छवि के अनुसार प्ले नहीं मिलता था तो वह फिल्म भी नहीं करते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/raj-kumar-did-not-give-gifts-to-his-wife-gayatri-devi/1731011/ "> राजकुमार ने इस वजह से नहीं दिया था कभी अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट, एक्टर देते थे गायत्री देवी को कुछ ऐसा सरप्राइज </a> )
-
एक बार निर्माता के. राजदान वहीदा रहमान और साधना और राजकुमार के साथ फिल्म ‘उल्फत’ बनाना रहे थे।
-
निर्माता राजदान, राजकुमार के साथ फिल्म बना ही नहीं पा रहे थे, क्योंकि राजकुमार से उनका किसी न किसी कारण पंगा हो जा रहा था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-used-to-deal-with-films-and-money-at-this-special-place/1716782/ "> इस खास जगह करते थे राजकुमार फिल्म और रुपयों की डील, पांच सौ रुपए के बड़े नोट ही करते थे स्वीकार </a> )
-
मायापुरी के पत्रकार अली पीटर जॉन के अनुसार राजदान राजकुमार से इतना परेशान हो गए कि उन पर उन्होंने मुकदमा तक कर दिया था।
-
इतना ही नहीं, राजदान ने राजकुमार के साथ कड़वे अनुभवों पर नरक यात्रा’ नाम से किताब तक लिख दी थी, लेकिन ये किताब पब्लिश नहीं हो पाई।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-who-lived-a-lifestyle-like-prince-used-to-do-this-work-in-us-club-in-colaba-every-evening/1715908/ "> प्रिंस जैसी लाइफस्टाल जीने वाले राजकुमार रोज शाम कोलाबा के यूएस क्लब में करते थे ये काम </a> )
-
पीटर बताते हैं कि राजदान ने जब राजकुमार एक लकड़ी की बेंच पर में बैठे देखकर वह बेहद खुश हुए थे। बाद में ये फिल्म राजदान ने राजकुमार की जगह फिल्म ‘उल्फत’ का रीमेक किया और इसे रिलीज करने में उनके लाखों रुपये खर्च हो गए थे।(All Photos: Social Media)
